WPL 2024:UP Warriorz (UPW) Full Schedule: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होगा। इस बार लीग बैंगलोर और दिल्ली में संयुक्त रूप से आयोजित किए जाएंगे। लीग स्टेज के अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं फिर दूसरे फाइनलिस्ट के लिए नंबर-2 और 3 में रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
लीग स्टेज राउंड मुकाबले 13 मार्च तक खेले जाएंगे। एलिमिनेटर मुकाबला 15 मार्च और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। यूपी वॉरियर्स का पिछला सीजन मिला जुला रहा था। टीम ने पिछले सीजन 8 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर जगह बनाई थी।
एलिमिनेटर मुकाबले में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी और टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। आगामी सीजन में यूपी वॉरियर्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।
यूपी वॉरियर्स के पास एलिसा हीली, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस जैसे शानदार खिलाड़ी है। जो आगे आकर टीम को मैच जीतवाते हुए नजर आएंगे।
WPL 2024: यूपी वॉरियर्स (UPW) फुल शेड्यूल
मैच नंबर.
दिनांक
दिन
मैच
समय (IST)
जगह
1
फरवरी 24, 2024
शनिवार
RCB V UPW
7:30 बजे
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
2
फरवरी 26, 2024
सोमवार
UPW V DC
7:30 बजे
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
3
फरवरी 28, 2024
बुधवार
MI V UPW
7:30 बजे
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
4
मार्च 1, 2024
शुक्रवार
UPW V GG
7:30 बजे
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
5
मार्च 4, 2024
सोमवार
UPW V RCB
7:30 बजे
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
6
मार्च 7, 2024
गुरूवार
UPW V MI
7:30 बजे
अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7
मार्च 8, 2024
शुक्रवार
DC V UPW
7:30 बजे
अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
8
मार्च 11, 2024
सोमवार
GG V UPW
7:30 बजे
अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
यह भी पढ़े- WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), फुल शेड्यूल, कब, कहां और किससे होंगे मैच, जानें सारी जानकारी यहां
WPL 2024: सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वॉड
सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्ववी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, दानी व्याट, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर , गौहर सुल्ताना