दुनियाभर में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उन्होंने अभी तक अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी अपनी टीमों के लिए काफी पहले ही डेब्यू किया था। जब सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था तब ऐसे कई खिलाड़ी थे जो पैदा भी नहीं हुए थे। हालांकि सचिन तेंदुलकर जब अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंतिम पड़ाव में थे तब इन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ ने उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया और उनसे काफी अनुभव लिया।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स के बारे में जिनके टीम के साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद पैदा हुए थे लेकिन दोनों ने साथ में कुछ मुकाबले खेले।
5- सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद शमी
Mohammed Shami and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने आखिरी दो टेस्ट 199वां और 200वां टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था। उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक की बदौलत 15921 रन बनाए। यही नहीं सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे में 49 शतक के बदौलत 18426 रन बनाए है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक है।
हालांकि इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना डेब्यू नवंबर 1989 में किया था और शमी का जन्म सितंबर 1990 में हुआ था। हालांकि सचिन के आखिरी टेस्ट मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में खेला है।