कई महीने हो गए हैं Prithvi Shaw को प्रोफेशनल क्रिकेट खेले, एक चोट ने इस खिलाड़ी के करियर पर थोड़ा लंबा ब्रेक लगा दिया है। वहीं अब ये खिलाड़ी वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है, जिसका नजारा कई बार देखने को मिल जाता है और एक बार फिर से उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
फिटनेस को लेकर काफी काम कर रहे हैं Prithvi Shaw
जी हां, Prithvi Shaw अपने भारी वजन को लेकर काफी Troll हुए थे, ऐसे में ये बल्लेबाज अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहा है। जहां इस समय शॉ NCA में मौजूद है, जहां वो बल्लेबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। बल्लेबाज के घुटने में अगस्त 2023 में चोट लगी थी, उस समय वो इंग्लैंड में काउंटी मैच खेल रहे थे और उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन वो समय-समय पर नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं इन दिनों।
आज भी Prithvi Shaw बच्चों की तरह मजाक करते रहते हैं
*इन दिनों NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं बल्लेबाज शॉ।
*इस बीच शॉ ने आज एक नई इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।
*Prithvi इस तस्वीर में GYM बैंच पर करतब करते हुए दिख रहे हैं।
*IPL के जरिए महीनों बाद होगी अब उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी।
आज ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Prithvi Shaw ने
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
कई महीनों पहले नेट्स में अभ्यास करते हुए आए थे नजर
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
रणजी ट्रॉफी से भी हैं दूर
इसी घुटने की चोट के कारण शॉ ने इस साल अभी तक रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं, सभी को लग रहा था कि वो रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी कर लेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद शॉ आपको IPL खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं लीग में फिर से दिल्ली टीम ने उनको रिटेन किया और इससे पहले साल 2023 के लीग में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।