इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के शेड्यूल को करारा झटका लगा है। बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुरोध के बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके अनुरोध को अस्वीकार दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। यहां पर वह पांच मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
इंग्लैंड के इस दौरे की शुरूआत 19 मार्च को होने वाले पहले टी20 मैच से होगी। हालांकि, इसकी वजह से महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जो 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, उसमें इंग्लैंड की टीम की 9 खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगी। अगर खिलाड़ियों को इस दौरे पर हिस्सा लेना है तो नाॅकआउट मैचों से पहले टीम को जाॅइन करना होगा।
हालांकि, अब WPL और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड दौरे की तारीखों के टकराव पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच जाॅन लेविस (Jon Lewis) का बड़ा बयान सामने आया है। लेविस का कहना है कि WPL शेड्यूल काफी लेट आया है। इस वजह से यह स्थिति बनी है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान
बता दें इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे और WPL सीजन की तारीखों के टकराव पर जाॅन लेविस ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- यह सीरीज हमारी डायरी में काफी लंबे समय तक थी। महिला प्रीमियर लीग के सीजन की तारीख काफी देर से सामने आई। इसलिए यह स्थिति बनी। अब क्या आगे बढ़ते हुए दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड IPL के समान WPL के लिए भी एक विंडो बनाए।
लेविस ने आगे कहा- हमने हमारे पास हर उस विकल्प की खोज की, जिससे इस दौरे पर हमारे सारे खिलाड़ी उपलब्ध हो पाएं। लेकिन यह उतना कारगर नहीं हुआ, जितना हम चाहते थे। हां, ऐसी कुछ चीजें है, जो अन्य क्रिकेट बोर्ड कर सकते हैं। लेकिन ईमानदारी सच कहें तो यह कुछ ऐसा है, जो हमारे कंट्रोल में नहीं हैं। यह एक अनोखी और जटिल स्थिति है।