SA20 2024 Playoffs: शेड्यूल, स्क्वाॅड, लाइव स्ट्रीमिंग और वो सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए

फरवरी 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love
SA20 2024 (Image Credit- Twitter X)

पिछले महीने 10 जनवरी को शुरू हुआ SA20 लीग का दूसरा सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि आज 6 फरवरी से टूर्नामेंट के फ्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं।

तो वहीं इस बार टूर्नामेंट के अंतिम चार में सनराइजर्स ईस्टर्न केप, डरबन सुपर जायंट्स, पार्ल राॅयल्स और जोबार्ग सुपर किंग्स जगह बनाने में सफल रही है। तो वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केप टाउन टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

दूसरी ओर, अब जब टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है तो आपने मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर हम कैसे, कब और कहां टूर्नामेंट को लाइव देख सकते हैं। ऐसे में यह आर्टिकल आपके बड़ा ही काम का रहने वाला है। आइए जानते हैं एसए20 टूर्नामेंट के बारे में और भी जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए

SA20 2024 प्लेऑफ स्क्वाॅड (Playoff Squads)

सनराइजर्स ईस्टर्न केप

एडेन मार्करम (कप्तान), टॉम एबेल, ओटनील बार्टमैन, टेम्बा बावुमा, लियाम डावसन, सारेल एर्वी, आया गकामाने, साइमन हार्मर, जॉर्डन हरमन, मार्को यान्सेन, पैट्रिक क्रूगर, डेविड मलान, एडम रॉसिंगटन, कालेब सेलेका, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स , बेयर्स स्वानपोएल, डैनियल वॉरल।

डरबन सुपर जायंट्स

केशव महाराज (कप्तान), एश्टन एगर, मैथ्यू ब्रीट्जके, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, नवीन-उल-हक मुरीद, ब्राइस पार्सन्स, कीमो पॉल, ड्वेन प्रीटोरियस, भानुका राजपक्षे, जॉन- जॉन स्मट्स, जेसन स्मिथ, प्रेनेलन सुब्रेयन, रीस टॉप्ली।

पार्ल राॅयल्स

लोर्कन टकर, डेविड मिलर (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, डेन विलास, मिशेल वान बुरेन, लुआन ड्रे प्रिटोरियस, जॉन टर्नर, क्वेना मफाका, ओबेद मैककॉय, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन, कोडी यूसुफ, एंडिले फेहलुकवायो, विहान लुब्बे, फ़ेरिस्को एडम्स, इवान जोन्स, फैबियन एलन।

जोबार्ग सुपर किंग्स

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सिबोनेलो मखान्या, वेन मैडसेन, रीजा हेंड्रिक्स, लेउस डू प्लॉय, डोनावोन फरेरा, रोनन हरमन, इमरान ताहिर, जहीर खान, आरोन फांगिसो, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर, काइल सिमंड्स, गेराल्ड कोएत्जी, सैमुअल कुक, मोईन अली, डेविड वीस, दयान गैलीम, डग ब्रेसवेल, रोमारियो शेफर्ड।

SA20 2024 प्लेऑफ और फाइनल तारीख (Playoff and Final Dates)

Date
Match
Venue

February 6
Qualifier 1: Sunrisers Eastern Cape Vs Durban’s Super Giants
Newlands

February 7
Eliminator: Paarl Royals vs Joburg Super Kings
Wanderers

February 8
Qualifier 2: Loser of Qualifier 1 vs Winner of Eliminator
Wanderers

February 10
Final: Winner of Qualifier 1 vs Winner of Qualifier 2
Newlands

SA20 2024 प्लेऑफ ब्राॅडकास्ट डिटेल्स (Playoff Broadcast Details)

Region
Broadcaster

भारत
Sports 18; Jio Cinema

यूएसए व कनाडा
Sling TV – Willow TV

यूके
Sky Sports

मिडिल ईस्ट
Etisalat TV

ऑस्ट्रेलिया
Fox Cricket

बाकी देश में
ICC.tv

सबसे कम टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेने वाले टाॅप 4 भारतीय गेंदबाज

IPL 2024 से मोटी कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट

5 गेंदबाज जिन्होंने Joe Root को टेस्ट क्रिकेट में किया है सबसे ज्यादा बार आउट

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

किस खिलाड़ी ने बनाए हैं अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक रन, देखें पूरी लिस्ट

भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में जमाया दोहरा शतक

एमएस धोनी से ज्यादा इन बल्लेबाजों ने IPL में ठोके हैं सबसे ज्यादा रन

Australia Cricket Awards 2024: जाने किस खिलाड़ी ने जीत कौनसा अवाॅर्ड?

वो 5 दिग्गज बल्लेबाज जो IPL में कभी नहीं जड़ पाए शतक
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8