बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया A की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली व्यक्तिगत कारण की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे।
आकाश दीप की बात की जाए तो उन्हें पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण के बारे में कि आखिर क्यों इस युवा तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला सही है।
1- भारत को युवा तेज गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की जरूरत है
Akash Deep (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम की ओर से पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड की वजह से तीसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है जबकि मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज को भी तीसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। फिलहाल लगातार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज चोटिल हो रहे हैं और इसी वजह से टीम को नए खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहिए ताकि उनके पास भी विकल्प रहे। ऐसा भी देखा गया है कि अगर मोहम्मद सिराज अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं है तो वो काफी रन भी लुटा सकते हैं।