जब-जब Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया से मौका मिला है, उन्होंने टेस्ट में अपना बेस्ट दिया है। लेकिन अब कहानी बदल चुकी है और पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वहीं उसके बाद भी इस खिलाड़ी को किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है और वो अपने जीवन में काफी खुश हैं और इसका नजारा देखने को मिला है सोशल मीडिया पर।
फिर से चयन नहीं हुआ Cheteshwar Pujara का
इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने अपना दम दिखाया है। लेकिन उसके बाद भी पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है, जहां इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए नहीं चुना गया है। ऐसा ही कुछ पुजारा के पुराने साथी यानी की रहाणे के साथ भी हुआ है।
Cheteshwar Pujara अब टेंशन नहीं लेते अपने जीवन में
*टीम इंडिया में ना चुने जाने के बाद भी खुश हैं Cheteshwar Pujara
*बल्लेबाज पुजारा ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट की है आज।
*रील वीडियो में अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*मैरिज एनिवर्सरी के खास मौके पर पुजारा ने इस वीडियो को किया पोस्ट।
क्या कमाल का पोस्ट शेयर किया है Cheteshwar Pujara ने
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
आज भी नेट्स में गजब की मेहनत करता है ये बल्लेबाज
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
उमेश और मयंक को भी निराशा लगी हाथ
दूसरी ओर इस रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव और मयंक अग्रवाल भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद लग रहा था कि दोनों की टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों कोोइंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए 3 मैचों के लिए नहीं चुना गया। उमेश ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, तो मयंक को टीम इंडिया से खेले करीब 2 साल हो गए हैं। वैसे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा और ये मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। जिसके बाद सीरीज के बचे हुए 2 टेस्ट मैच होंगे और फिर IPL शुरू हो जाएगा।