Ipl 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ी जिन पर सभी की होगी निगाहें

फरवरी 16, 2024

Spread the love
Rinku Singh. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उनका पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 14 मैच में सिर्फ 6 में जीत दर्ज की थी जबकि आठ में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से इस सीजन में भाग नहीं ले पाए थे और इसी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा ने की थी।

टीम पिछले सीजन की अंक तालिका में सातवें पायदान पर थी। हालांकि अब आगामी सीजन को कोलकाता नाइट राइडर्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी। श्रेयस अय्यर भी आगामी सीजन में वापसी कर रहे हैं और गौतम गंभीर सपोर्ट स्टाफ में अपनी भूमिका निभाने को पूरी तरह से तैयार है। आज हम आपको बताते हैं कोलकाता के तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर आगामी सीजन में सभी की निगाहें होंगी।

1- रहमानुल्लाह गुरबाज़

Rahmanullah Gurbaz (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुछ अच्छी पारियां खेली थी और आगामी सीजन में भी फ्रेंचाइजी उनसे और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। रहमानुल्लाह गुरबाज़ विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है जो किसी भी टीम के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने में सक्षम है।

पावरप्ले में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को रोकना बहुत ही मुश्किल है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने ILT20 में दुबई कैपिटल्स की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और एमआई अमीरात के खिलाफ 39 गेंदों में 81 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है