Ipl 2024: इन तीन खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात टाइटंस अपनी टीम में कर सकता है शामिल

फरवरी 22, 2024

Spread the love
Mohammad Shami and Jos Buttler (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत जल्द होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट की वजह से आगामी संस्करण से बाहर हो चुके हैं।

बता दें, मोहम्मद शमी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 17 मैच में 28 विकेट झटके थे। वो 2023 के पर्पल कैप विजेता थे।

हालांकि अब गुजरात टाइटंस को काफी बड़ा झटका लग चुका है। मोहम्मद शमी की जगह उन्हें किसी ऐसे गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना होगा जिसके पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अच्छा अनुभव हो। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो चोटिल मोहम्मद शमी की जगह गुजरात टाइटंस टीम में ले सकते हैं।

1- कमलेश नागरकोटी

Kamlesh Nagarkoti. (Photo Source: Instagram)

कमलेश नागरकोटी भारत के बेहतरीन युवा तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम लोगों का दिल जीता है। यही नहीं कमलेश नागरकोटी इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

कमलेश नागरकोटी ने आईपीएल में 12 मुकाबलों में 57 के औसत से 5 विकेट हासिल किए हैं। कमलेश नागरकोटी के साथ एक अच्छी बात यह भी है कि वो नीचे आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं।

बता दें, कमलेश नागरकोटी ने 25 टी20 मुकाबलों में कुल 19 विकेट हासिल किए है जबकि 22 लिस्ट A मैच में उनके नाम 27 विकेट है। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में यह युवा खिलाड़ी अपनी छापना छोड़ पाया हो लेकिन गुजरात टाइटंस उन पर बोली जरूर लगा सकती है। वो आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड भी रहे थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है