क्रिकेट जगत में ऐसे कई रिकॉर्ड है जिसको तमाम खिलाड़ियों द्वारा बनाया गया है और तोड़ा भी गया है। वनडे प्रारूप में इस समय ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा हुआ है। हालांकि बहुत ही कम लोगों को यह बात पता होगी की वनडे में सबसे पहला दोहरा शतक भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाया था।
उन्होंने यह शतक 24 फरवरी 2010 को जड़ा था। 24 फरवरी की डेट क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ियों के लिए काफी खास रही है। आज हम आपको बताते हैं ऐसी तीन शानदार उपलब्धियों के बारे में जो खिलाड़ियों ने 24 फरवरी को अपने नाम की थी।
1- सचिन तेंदुलकर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे
Sachin Tendulkar 200* (Pic Source-Twitter)
सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। यही नहीं उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट भी कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और तोड़े भी हैं।
यही नहीं ऐसे कई रिकॉर्ड है जो सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं और उसे कोई भी अन्य खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के ही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 फरवरी 2010 को दूसरा वनडे मुकाबला ग्वालियर में खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 153 रनों से अपने नाम किया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। वो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था।
सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 401 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 248 रन पर ऑलआउट हो गया।