WPL 2024: सेलिब्रेशन हसरंगा जैसी, विकेट लेने की कला हसरंगा जैसी, आखिर कौन है ये RCB की लेडी हसरंगा Asha Sobhana?

फरवरी 24, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Asha Joy (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024, Know who is Asha Sobhana? का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बोर्ड पर लगाए। यूपी वॉरियर्स की पारी के दूसरे ही ओवर में एलिसा हीली का विकेट लेकर सोफी मॉलिन्यू ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी।

फिर वृंदा दिनेशा और ताहिला मैक्ग्रा यूपी वॉरियर्स की गेम को आगे ले जाते हुए नजर आ रही थी। लेकिन आशा शोभना जॉय ने अपनी गेंदबाजी से दोनों के होश उड़ा दिए। आशा शोभना ने अपनी गेंदबाजी से बैंगलोर में तहलका मचा दिया है।

Who is Asha Sobhana..? मैदान पर आशा शोबना ने किया स्पेशल सेलिब्रेशन

आशा शोभना जॉय (Asha Sobhana Joy) ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 9वें ओवर में पहले वृंदा दिनेश को 18 रन और फिर ताहिला मैक्ग्रा को 22 रन पर पवेलियन भेजा। विकेट चटकाने के बाद आशा जॉय श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के स्टाइल में सेलिब्रेट करते हुए नजर आई। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आशा शोभना ने अपने स्पेल में 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है।

सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से मिली प्रेरणा

आशा शोभना जॉय (Asha Sobhana Joy) केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती है, और वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। क्रिकेट के लिए आशा के मन में रूचि तब पैदा हुई, जब उन्होंने टीवी पर शारजाह में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखी थी। जिसके बाद उन्होंने टीवी में नीतू डेविड को इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी करते हुए देखा, तब उन्हें पता चला कि महिलाएं भी क्रिकेट खेलती है। क्रिकेट के बारे में और जानने के लिए आशा अपने स्कूल (कॉटन हिल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम) के पीटी टीचर से बात किया करती थी।

आशा अपने माता-पिता को बिना बताए डिस्ट्रिक्ट-क्रिकेट सलेक्शन के लिए जाया करती थी। आशा एक मिडिल-क्लास फैमिली से आती है। आशा के पिता एक ऑटो ड्राइवर और इस चीज में अपनी बेटी के करियर को लेकर काफी झिझक रहे थे। आशा में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। आशा ने केरल के लिए सीनियर महिला टीम 14 साल की उम्र में डेब्यू किया।

वहीं साउथ जोन के लिए 16 और चैलेंजर्स के लिए 19 साल की उम्र में डेब्यू किया। शेन वार्न के कोच टेरी जेनर ने 15 साल की उम्र में आशा के टैलेंट को पहचाना था। जब वह MC स्पिन फाउंडेशन, चेन्नई में उनके अधीन प्रशिक्षण ले रही थीं और बाकी सभी को उनकी तरह गेंदबाजी करने के लिए कहा। 2012-13 टी20 सीज़न में आशा ने शानदार खेल दिखाया, जिसके बाद रेलवेज की टीम ने उन्हें चुन लिया। 

बैंगलोर ने 10 लाख में खरीदा था

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आशा शोभना को 10 लाख रूपए में खरीदा था। पिछले सीजन 5 मैचों में आशा ने 5 विकेट लिए थे। women’s one-day trophy में पुदुचेरी के लिए आशा शोभना जॉन ने शानदार खेल दिखाया था। बल्ले से 7 पारियों में उन्होंने 32.14 के औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 225 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7 पारियों में 11.62 के औसत और 2.99 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8