Wpl 2024: ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवाॅर्ड लेते समय नम हो गई थी सोभना आशा की आंखें, देखें वायरल वीडियो

फरवरी 25, 2024

Spread the love
Royal Challengers Bangalore Women vs UP Warriorz (Image Credit- Twitter X)

जारी महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच कल 24 फरवरी को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वाॅरियर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में बैंगलोर ने यूपी पर 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है।

तो वहीं बैंगलोर के इस जीत में टीम की स्पिन गेंदबाज शोभना आशा (Sobhan Asha) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि मैच में जब यूपी को जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 31 रनों की जरूरत थी, तो इस समय शोभना ने 17वें ओवर में तीन विकेट (स्वेता सहरावत 31, ग्रेस हैरिस 38 व किरण नवगिरे 1) निकालकर मैच पलट दिया।

शोभना की इस शानदार गेंदबाजी की वजह से आरसीबी ने मैच में 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की, तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया। दूसरी ओर, पोस्ट मैच के दौरान जब शोभना यह अवाॅर्ड ले रही थी, तो उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे।

देखें शोभना आशा की ये वीडियो

तो वहीं आपको शोभना आशा के बारे में जानकारी दें तो वह केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती है, और वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। बता दें कि क्रिकेट खेल के लिए आशा के मन में रूचि तब पैदा हुई, जब उन्होंने टीवी पर शारजाह में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखी थी।

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में शोभना को पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रूपए में खरीदा था। पिछले सीजन उन्होंने 5 मैचों में आशा ने 5 विकेट लिए थे। साथ ही Women’s one-day trophy में पुदुचेरी के लिए शोभना ने शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद ही वह लाइमलाइट में आई थीं।

टूर्नामेंट में उन्होंने 7 पारियों में उन्होंने 32.14 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 225 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7 पारियों में 11.62 के औसत और 2.99 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है