टी-20 वर्ल्ड कप 2024: तीन खिलाड़ी जिन्हें मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है

फरवरी 27, 2024

Spread the love
Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून महीने से हो रही है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल मोहम्मद शमी के घुटने की सर्जरी हाल ही में हुई है और उन्हें ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इस घुटने की सर्जरी की वजह से मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि अब उनका खेलना टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी काफी मुश्किल लग रहा है।

आज हम आपको बताते हैं से तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

1- आकाश दीप

Akash Deep (Photo Source: Twitter)

आकाश दीप का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। यही वजह है कि इस युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल किया गया। आकाश दीप ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए।

आकाश दीप के भारतीय घरेलू करियर की बात की जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 107 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं लिस्ट A में उन्होंने 28 मैच में 42 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 में आकाश ने 41 मैच में 48 विकेट झटके है।

आकाश दीप को अगर यहां से भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके मिलते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते हुए देखा जा सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है