Ipl 2024: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, इस सीजन बनाएंगे 973 से ज्यादा रन

मार्च 1, 2024

Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

These 3 players can break Virat Kohli’s record of 973 runs in the IPL: IPL 2024 जल्द ही फैंस के बीच दस्तक देने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था। विराट कोहली आईपीएल के आगाजी सीजन से मैदान में वापसी कर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 237 मैचों में 37.25 के औसत से 7263 रन बनाए हैं। जिसमें 50 अर्धशतक और 7 शतक शामिल है। कोहली का हाईस्ट स्कोर 113 रन है। विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले भी बल्लेबाज है, जिसका रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

विराट कोहली ने 2016 आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। जिसमें 7 अर्धशतक और 4 शतक शामिल थे। विराट कोहली का हाईस्ट स्कोर 113 रन था। आईपीएल के आगामी सीजन में 3 बल्लेबाज विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ कर इतिहास रचने का काम कर सकते हैं। आइए जानें उन 3 बल्लेबाजों के नाम-

IPL 2024: विराट कोहली के एक सीजन में 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

3. ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। धोनी के नेतृत्व में ऋतुराज ने सीजन दर सीजन अपने खेल को निखारा है। आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था, ऋतुराज का हाईस्ट स्कोर 101* रन था। ऋतुराज ने 2021 सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था, इस सीजन सीएसके चैंपियन भी बनी थी। आईपीएल 2022 ऋतुराज गायकवाड़ के लिए उतना खास नहीं रहा था, 14 मैचों में वह 368 रन बना पाए थे।

आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 के औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे। आईपीएल लीग में अब तक 52 मैचों में ऋतुराज ने 39.07 और 135.52 के स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है