PSL 2024: पीएसएल के इतर मोहम्मद रिजवान की बेटी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए बाबर, वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच 21 के दौरान की है ये घटना
अद्यतन – मार्च 6, 2024 3:02 अपराह्न
जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कल 5 मार्च को मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी के बीच 21वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान की बेटी आयना के साथ मस्ती के मूड में नजर आए हैं।
बता दें कि बाबर की रिजवान की बेटी के साथ मस्ती करने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में रिजवान की बेटी बाबर को कहती हैं कि आप अच्छे नहीं है। तो वहीं बाबर उसे अपने साथ चलने को भी कहते हैं।
देखें बाबर आजम की ये वायरल वीडियो
मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी मैच का हाल:
दूसरी ओर, रावलपिंडी में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो पेशावर जाल्मी ने रोमांचक मैच में मुल्तान को 4 रनों से हरा दिया है। मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
पेशावर के लिए सैम अयूब ने 46 तो कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान ने 31 और रोवमैन पाॅवेल ने 23* रनों का योगदान दिया। तो वहीं मुल्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर उस्मा मीर को 3 और क्रिस जाॅर्डन को 2 विकेट मिले।
इसके बाद जब पेशावर से मिले 205 रनों के मजूबत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो मुल्तान 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई और मैच को मात्र 4 रनों से गंवा दिया। मुल्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 32, डेविड मलान ने 19 और तैयब ताहिर ने 26 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद 60* और क्रिस जाॅर्डन 30* रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पेशावर की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो आमेर जमाल को 2, तो मेहरान मुमताज व नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला।