आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है, सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बात करें तो पिछला दो सीजन टीम का अच्छा रहा है। टीम ने दोनों सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने कैंपेन की शुरूआत करेगी। आगामी सीजन में भी केएल राहुल के नेतृत्व में टीम शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से 3 मैचों में टीम को जीत और 3 में हार मिली है, और एक मैच बेनतीजा रहा है। आपको होमग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है, इसकी जानकारी देते हैं।
1. LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था
LSG vs DC (Photo Source: IPL Official Website)
आईपीएल 2023 में होमग्राउंड में पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई थी। मार्क वुड ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया था। वहीं आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिया था।