Loyalty के नाम पर खेल गई RCB, विराट कोहली की आड़ में ली हार्दिक पांड्या की चुटकी

मार्च 11, 2024

Spread the love
Virat And Hardik (Image Credit- Instagram)

हर कोई IPL 2024 के आगाज का होना का इंतजार कर रहा है, जिसका कारण है एक बार फिर से विराट कोहली का मैदान पर लौटना। काफी समय से विराट क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में IPL के जरिए वो 22 गज पर वापसी कर सकते हैं। इस बीच उनकी RCB टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो हार्दिक पर एक तंज की तरह है।

क्यों क्रिकेट से दूर हैं विराट कोहली इन दिनों?

हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इस टेस्ट सीरीज में कुल 5 मैच थे। साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था, लेकिन उस सीरीज का एक भी मैच विराट ने नहीं खेला था। जिसका कारण था उनके घर आया नया मेहमान, दरअसल विराट की वाइफ अनुष्का की हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया था और ऐसे में कोहली अपने परिवार के साथ ही हैं। अब देखना अहम होगा की वो IPL 2024 के लिए RCB टीम के साथ में कब जुड़ते हैं और कितने मैच खेलते हैं, वैसे उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना पक्का है।

RCB तो विराट कोहली के नाम पर हार्दिक के साथ खेल गई

*22 मार्च से होगा IPL 2024 का आगाज, CSK और RCB के बीच होगा पहला मैच।।

*RCB टीम ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का खास वीडियो किया पोस्ट।

*इस वीडियो में विराट के पुराने से लेकर नया अवतार किया गया है शामिल।

*साथ ही पोस्ट के कैप्शन में Loyalty को लेकर लिखी गई है एक खास बात।

विराट कोहली को लेकर RCB टीम का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

खिलाड़ियों ने टीम के साथ में जुड़ना शुरू कर दिया है

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

RCB टीम IPL 2024 के लिए कुछ इस प्रकार है

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम करन, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है