साल 2013 में भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ हुआ था। किसी प्लेयर्स के लिए यह साल बहुत खराब रहा, तो किसी प्लेयर के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा था।
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
इसके अलावा उस सीजन क्या-क्या खास हुआ था आए जानते हैं।
IPL 2013 में अमित मिश्रा की हैट्रिक जिसे आज तक कोई नहीं भूल पाया
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच में अमित मिश्रा ने यह कारनामा किया था। हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों पर सिमट गई था। तब ऐसा लग रहा था कि टीम के पास जीतने का कोई चांस नहीं है, मगर तब अमित मिश्रा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के जाल में पुणे के बल्लेबाजों को फंसाया और पूरी टीम को 108 रनों पर समेट दिया। मिश्रा ने इस मैच में हैट्रिस समेत कुल 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस हैट्रिक में भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा को आउट किया था।
IPL 2013 Recap: RCB ने खेले थे दो-दो सुपर ओवर
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2013 में आरसीबी ने विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया था। इस सीजन में कोहली की अगुवाई में बैंगलोर ने दो सुपर ओवर खेले थे। पहले सुपर ओवर मुकाबले में RCB को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरा सुपर ओवर मैच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी।
क्रिस गेल ने खेली थी 175 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए नाबाद 175 रनों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। इस दौरान उन्होंने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। क्रिस गेल ने अपनी इस पारी में 66 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 17 बड़े-बड़े छक्के जड़े थे। आरसीबी ने इस मैच में बोर्ड पर 263 रन लगाए थे और पुणे को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
IPL 2013 Recap : टूर्नामेंट का सबसे बड़ा विवाद
स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे कुछ प्लेयर
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
श्रीसंत को आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, तब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया थ। हालांकि, वह लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैच में हिस्सा लेते रहे। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उसके पास सबूत है कि श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण की तिकड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थी।
गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
गौतम गंभीर और विराट कोहली, दोनों का स्वभाव काफी आक्रामक है और उनके बीच पहली बार गहमागहमी साल 2013 में हुई थी। कोहली RCB vs KKR मैच में लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर आउट हो गए थे, जिसके बाद दोनों की तीखी बहस हुई थी। मगर रजत भाटिया ने इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए बताया था कि यह लड़ाई केवल खेल का एक हिस्सा था।
IPL 2013: किसने जीता था ऑरेंज एंड पर्पल कैप?
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 733 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। सीएसके के ड्वेन ब्रावो ने रिकॉर्ड 32 विकेट के साथ पर्पल कैप जीती थी। उस सीजन ऑरेंज एंड पर्पल कैप दोनों चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था।
रोहित की कप्तानी में पहली बार मुंबई इंडियंस बनी IPL चैंपियन
IPL 2013 (Photo Source: X/Twitter)
सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए भी यह सीजन काफी यादगार रहा, अपने आखिरी वर्ल्ड कप की तरह अपने आखिरी आईपीएल सीजन में भी सचिन ने ट्रॉफी जीती। आईपीएल 2013 के प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहुंची थीं। पहले क्वालीफायर में MI को CSK ने हराया था। लेकिन यहां से क्वालीफायर 2 के बाद फाइनल मैच जीतकर मुंबई इंडियंस ने सचिन की झोली में ट्रॉफी डाली।