इस समय क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर CSK टीम का ना Trend कर रहा है, जिसका कारण है धोनी का टीम की कप्तानी को अलविदा कहना। जिसके बाद Ruturaj Gaikwad को चेन्नई टीम का नया कप्तान बनाया गया है, ऐसा काम ये टीम पहले भी कर चुकी है और नतीजा बेहद खराब रहा था।
फैन्स का गुस्सा अलग लेवल पर है भाई
दूसरी ओर CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर Ruturaj Gaikwad की कप्तानी से जुड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसपर फैन्स अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। चेन्नई टीम के फैन्स Ruturaj को बतौर कप्तान देखकर खुश नहीं है, साथ ही पोस्ट के कमेंट बॉक्स में टीम को लेकर जमकर Troll करने में लगे हुए हैं। वैसे CSK का पहला मैच कल होने वाला है, जो RCB के खिलाफ होगा और ये मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा।
CSK टीम ने साल 2022 वाली गलती फिर कर दी 2024 में
*IPL 2024 में Ruturaj Gaikwad करेंगे CSK टीम की कप्तानी।
*IPL 2022 में धोनी की जगह जडेजा को मिली थी टीम की कप्तानी।
*जडेजा रहे थे कप्तानी में सुपर फ्लॉप, बीच में धोनी फिर बने थे कप्तान।
*इस बार भी कुछ हुआ ऐसा, तो भविष्य में टीम के कप्तान का जाने क्या होगा।
Ruturaj Gaikwad को लेकर CSK टीम का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
IPL की ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर
A post shared by IPL (@iplt20)
ऐसे में धोनी को हो सकता है ये आखिरी सीजन
जिस तरह से धोनी ने CSK की कप्तानी को अलविदा किया है, ऐसे में अब साफ है कि बतौर खिलाड़ी माही का टीम के साथ ये आखिरी सीजन रहने वाला और फिर वो IPL से भी संन्यास ले लेंगे। लेकिन ऐसा हो सकता है कि आगे वो चेन्नई टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़ जाए और कप्तान सहित पूरी टीम को निखारने का काम करे। इससे पहले माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2020 में अलविदा कह दिया था और उन्होंने टीम इंडिया से आखिर मैच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच खेला था और उनके साथ सुरेश रैना ने भी संन्यास ले लिया था।