अब से IPL में CSK टीम के कप्तान Ruturaj Gaikwad होंगे, ऐसे में धोनी के बाद इस खिलाड़ी पर टीम को आगे ले जाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। तो दूसरी ओर जब से Ruturaj को कप्तान बनाया गया है, तब से ये खिलाड़ी थोड़ा घबराया हुआ है और इसका सबूत CSK टीम का नया वीडियो दे रहा है।
कप्तानी को लेकर बोले Ruturaj Gaikwad
इस बीच CSK टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां इस वीडियो में Ruturaj Gaikwad टीम की कप्तानी को लेकर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि- मुझे कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है, साथ ही धोनी भाई ने मुझे 1 साल पहले ही कप्तानी को लेकर हिंट दे दिया था और कहा था कि किसी भी चीज को सरप्राइज की तरह मत लेना। अब देखना अहम होगा की गायकवाड़ बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Ruturaj Gaikwad इतने डरे-डरे क्यों लग रहे हैं भाई?
*चेन्नई के मैदान से कप्तान Ruturaj Gaikwad का नया वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में Ruturaj ने की RCB के कप्तान से फाफ से मुलाकात।
*लेकिन इस दौरान CSK टीम का नया कप्तान थोड़ा घबराया हुआ नजर आया।
*Ruturaj और फाफ ने चेन्नई टीम से साथ में खेला है काफी ज्यादा क्रिकेट।
RCB के कप्तान के साथ Ruturaj Gaikwad का वीडियो
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
सुरेश रैना पहुंचे थे धोनी और जडेजा से मुलाकात करने
IPL 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई में RCB और CSK के बीच खेला जाएगा, तो इस बार लीग में सुरेश रैना आपको कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी कड़ी में रैना CSK टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व कप्तान धोनी और जडेजा से मुलाकात की और काफी देर तक दोनों से बातचीत की। जिसका वीडियो खुद CSK टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इस वीडियो को फैन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया है साथ ही फैन्स को पुराने दिन याद आ गए।