क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ शुरू हो रहा है। चूंकि इस मैच में धोनी बतौर प्लेयर खेलेंगे, रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी करेंगे, दो महीने के बाद विराट मैदान पर उतरेंगे इस वजह से फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे तीन ऐसे प्लेयर्स बैटल के बारे में जो हमें आज इस मुकाबले में देखने को मिल सकते हैं। वो तीन प्लेयर्स बैटल कौन से आइए देखते हैं।
रवींद्र जडेजा vs ग्लेन मैक्सवेल
आरसीबी के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को स्पिन के खिलाफ पॉवर हिटर के रूप में जाना जाता है, लेकिन एक स्पिनर जिसके सामने वो संघर्ष करते हुए दिखे हैं, वह हैं रवींद्र जडेजा। उन्होंने बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ 11 पारियों में 11.66 की औसत और 137.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, वहीं जडेजा ने मैक्सवेल को छह बार आउट भी किया है।
रवींद्र जडेजा vs विराट कोहली
मैक्सवेल की तरह ही रवींद्र जड़ेजा विराट कोहली पर भी लगाम लगाने में सफल रहे हैं। कोहली जडेजा के खिलाफ 17 पारियों में केवल तीन बार आउट हुए हैं, लेकिन वो उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। जड्डू के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 106.87 का रहा है। हालांकि इस दौरान उनका औसत 46.66 का रहा है।
रुतुराज गायकवाड़ vs मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में पावरप्ले के दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इसलिए CSK के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ पॉवरप्ले के दौरान संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी। CSK के लिए अच्छी बात ये है कि रुतुराज गायकवाड़ 6 पारियों में केवल एक बार सिराज के खिलाफ आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने सिराज के खिलाफ 53 के औसत और 135.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।