IPL 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों की बात करें तो बेंगलुरु को इस सीजन अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
ऐसे में इस आगामी मुकाबले की बात करें तो RCB के स्पिनर्स को चिन्नास्वामी की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड पर मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। इस स्टेडियम में ज्यादातर मौकों पर टीम ने एक पारी में 200 से अधिक रन जुटाए हैं और ऐसा 27 बार हो चुका है। इस पिच पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रहा है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाजों को भी संभलकर और पूरी रणनीति के साथ खेलना होगा। पिछले मैच में मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसफ और यश दयाल ने CSK के खिलाफ एक ओवर में दो बाउंसर डालकर इस नियम का बखूबी इस्तेमाल किया लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बदलाव की बात करें तो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चेन्नई में सीएसके के खिलाफ शुरुआती मैच में 3.4 ओवर में 38 रन दिए। जोसेफ की खराब गेंदबाजी के कारण उनकी जगह प्लेइंग XI में लॉकी फर्ग्यूसन या रीस टॉपली में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो पिछले मैच में डेथ ओवर्स में उनके गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे। वहीं शिखर धवन चाहेंगे कि उनके टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करें। पिछले मैच में सैम करन और लियम लिविंगस्टोन के अलावा उनके अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे। पंजाब की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
IPL 2024: RCB vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट– यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजय कुमार वैशाख
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स– राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा