Viral Video: अब यही देखना बाकी रह गया था! देखिए रोहित शर्मा के साथ कैसे Misbehave कर रहे हैं कप्तान हार्दिक

मार्च 24, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Viral Video: अब यही देखना बाकी रह गया था! देखिए रोहित शर्मा के साथ कैसे Misbehave कर रहे हैं कप्तान हार्दिक

IPL 2024 में बतौर प्लेयर खेल रहे हैं रोहित शर्मा।

Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 का पांचवां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि 10 साल बाद रोहित शर्मा बतौर प्लेयर इस लीग में उतरे थे। इसी वजह से फैंस यह देखने के लिए उत्सुक थे कि रोहित हार्दिक की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

जब से मैच शुरू हुआ तब से कैमरामैन का फोकस हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और बुमराह जैसे बड़े प्लेयर पर था। कैमरामैन ने रोहित और हार्दिक से जुड़ी एक-एक चीज को टीवी स्क्रीन पर दिखाया। इसमें से कुछ दृश्य फैंस को पसंद आए, तो कुछ दृश्य देखने के बाद फैंस ने हार्दिक पर गुस्सा भी उतारा।

रोहित शर्मा के प्रति हार्दिक पांड्या का यह रवैया फैंस को रास नहीं आया

इसी बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बार-बार रोहित शर्मा की फील्ड पोजिशन चेंज कर रहे थे। इस दौरान कप्तान हार्दिक रोहित शर्मा पर गुस्सा करते हुए भी दिखे, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

आपको बता दें कि IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने ऑल कैश ट्रेड के जरिए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल किया था। उसके कुछ दिनों के बाद एमआई ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान भी नियुक्त कर दिया। फ्रेंचाइजी का ये फैसला क्रिकेट जगत को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसको लेकर MI की काफी आलोचना भी हुई थी।

वहीं अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 168 रन लगाए। गुजरात की तरफ से सबसे अधिक रन साई सुदर्शन ने बनाए, उन्होंने 45 रनों की पारी खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने खबर लिखे जाने तक आठ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8