IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 का 6वां मुकाबला 25 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे।
शिखर धवन ने 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिया, वहीं यश दयाल और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 4 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत हासिल की। विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली।
दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 गेंदों की नाबाद पारी खेली वहीं माहिपाल लोमरोर ने 8 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं सैम करन और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल क्या है, आएए आपको बताते हैं-
IPL 2024 Orange Cap Update: ऑरेंज कैप की ताजा सूची
नंबर
बल्लेबाज
टीम
रन
मैच
गेंदें
औसत
हाईस्ट स्कोर
स्ट्राइक रेट
4s
6s
100s
50s
1
विराट कोहली
RCB
98
2
69
49
77
142.03
11
3
—
1
2
सैम करन
PBKS
86
2
64
43
63
134.38
9
1
—
1
3
संजू सैमसन
RR
82
1
52
—
82
157.69
3
6
—
1
4
शिखर धवन
PBKS
67
2
53
33.5
45
126.42
9
1
—
—
5
दिनेश कार्तिक
RCB
66
2
36
—
38
183.33
6
4
—
—
IPL 2024 Purple Cap Update: पर्पल कैप की ताजा सूची
नंबर
गेंदबाज
टीम
विकेट
मैच
ओवर
सर्वश्रेष्ठ
गेंदें
औसत
इकॉनमी
रन
4-Fers
5-Fers
1
मुस्तफिजुर रहमान
CSK
4
1
4
4/29
24
7.25
7.25
29
1
—
2
जसप्रीत बुमराह
MI
3
1
4
3/14
24
4.67
3.5
14
—
—
3
हरप्रीत बरार
PBKS
3
2
7
2/13
42
9
3.86
27
—
—
4
कगिसो रबाडा
PBKS
3
2
8
2/23
48
19.67
7.38
59
—
—
5
टी. नटराजन
SRH
3
1
4
3/32
24
10.67
8
32
—
–