RCB टीम ने IPL 2024 में जीत का खाता खोल लिया है, जहां फाफ की सेना ने पंजाब को मात दी। इस दौरान टीम की जीत में दिनेश कार्तिक का बहुत बड़ा हाथ रहा और उनकी छोटी सी पारी ने पूरे मैच को ही पलट दिया, वहीं कार्तिक की पारी ने साबित कर दिया की उनमें काफी क्रिकेट अभी बाकी है और कुछ साल वो खेल सकते हैं।
टीम इंडिया से आखिरी बार कब खेले थे दिनेश कार्तिक?
IPL के जरिए ही दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, जहां IPL 2022 में उन्होंने RCB के लिए फिनिशर की बड़ी भूमिका निभाई थी। जिसे बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, लेकिन वहां वो फेल रहे थे और उसके बाद उनको आज तक भारतीय टीम में कभी वापस मौका नहीं मिला है।
दिनेश कार्तिक ने खेली दमदार पारी, फिर टीम इंडिया से खेलने की है तैयारी!
*दिनेश कार्तिक की पारी के बदौलत RCB ने पंजाब को हराया था।
*कार्तिक ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना करते हुए बनाए थे 28 रन।
*ऐसे प्रदर्शन के दम पर फिर से टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोक सकते हैं अपना दावा।
*रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन के बाद IPL से संन्यास ले सकते हैं कार्तिक।
RCB की जीत के बाद दिनेश कार्तिक का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)
जीत के बाद विराट कोहली बड़ी बात बोल गए
वहीं RCB की इस जीत में कार्तिक के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी बहुत बड़ा हाथ था, जहां कोहली ने जीत की नींव रखी थी और पंजाब के गेंदबाजों को फेल कर दिया था। अपनी पारी के दौरान विराट ने कुल 49 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 11 चौकों के अलावा 2 छक्के भी जड़े थे। तो मैच के बाद टी20 क्रिकेट और खुद को लेकर विराट ने ऐसा बयान दे दिया था, जो सोशल मीडिया पर अब काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
एक नजर डालते हैं विराट के बयान पर
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)