आईपीएल 2024 में आज यानी 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज किया। जहां CSK ने अपने पहले मुकाबले में RCB को हराया, वहीं गुजरात ने मुंबई को मात दी।
वहीं IPL 2024 के छठे मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम का जोश सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर काटा बवाल।
आरसीबी की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई और 77 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। कोहली टी-20 क्रिकेट में 100 या उससे अधिक बार अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट कोहली को उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह आईपीएल में 17वीं बार POTM अवार्ड हासिल कर चुके हैं।
वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी के ओवरों में जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसकी सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है। उन्होंने एक बार फिर आरसीबी के लिए मैच फिनिश किया और 10 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए।