IPL 2024 का सातवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चूंकि ये मैच चेन्नई में खेला जा रहा है तो वहां का स्टेडियम मानो पूरी तरह से पीले समंदर में बदल गया है और उसके पीछे की वजह सिर्फ एक “MS Dhoni”
एमएस धोनी ने इस सीजन की शुरुआत से ठीक पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का अगला कप्तान बनाया गया। इसके बावजूद फैंस के मन में सीएसके और धोनी के लिए अपना प्यार कम नहीं हुआ है। वहीं आज के मैच में भी हजारों की संख्यां में फैंस धोनी को देखने चेपॉक पहुंचे।
आज GT के खिलाफ मैच में फैंस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी। जब CSK की पारी के आखिरी ओवर का खेल जारी था तो ऐसा लग रहा था कि, विकेट गिरने के बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आएंगे क्योंकि वो ड्रेसिंग रूम में बल्लेबाजी का प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे। लेकिन धोनी से ऊपर समीर रिजवी को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिन्होंने 6 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली।
ड्रेसिंग रूम बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए MS Dhoni
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 206 रन बनाए। ओपनर रचिन रविंद्र ने 46 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान रुतुजराज गायकवाड ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने आक्रमक अंदाज में 51 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की तरफ से स्पिनर राशिद खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
बता दें कि सीएसके को पांच ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही मैदान पर उतर रहे हैं। गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। सीएसके ने चेपॉक में आयोजित ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हराया था। उस मैच में धोनी बल्लेबाजी करने नहीं आए थे।