आईपीएल 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से मात दी है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई द्वारा दिए गए 207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि गुजरात लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इस टूर्नामेंट में यह CSK की लगातार दूसरी जीत है।
सीएसके ने बनाया 206 रनों का विशाल स्कोर
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। सलामी बल्लेबाबज रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने एक बार फिर तेज शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। रचिन रवींद्र और गायकवाड़ ने क्रमश: 46-46 रन बनाए।
अच्छी शुरुआत का फायदा शिवम दुबे ने उठाया और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 24 और समीर रिजवी ने 14 रनों का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने दो विकेट हासिल किए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए।
शुरुआत से ही हावी रहे CSK के गेंदबाज
207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी और 63 रनों से मुकाबला हार गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद रिद्धिमान साहा भी 21 के निजी स्कोर पर चलते बने। ये दोनों विकेट दीपक चाहर ने अपने नाम किए।
मीडिल ऑर्डर में विजय शंकर और डेविड मिलर एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे। विजय ने 12 और मिलर ने 21 रन बनाए। चेन्नई के गेंदबाजों ने शुरुआत से गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिसका नतीजा रहा कि गुजरात लक्ष्य से बहुत दूर रह गई।
साई सुदर्शन टीम के लिए अकेले लड़ते नजर आए, लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना सके और 31 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम को 63 रनों से करारी शिकस्त मिली।
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं मथीशा पथिराना और डेरिल मिचेल को 1-1 विकेट मिला।