इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार रनों से हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि आगामी मैच को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में बन सकते हैं।
1- टी. नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 50 विकेट हासिल कर सकते हैं
T Natrajan (Photo Source: Twitter)
टी नटराजन ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी टी नटराजन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। उन्होंने श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को वापस पवेलियन की राह दिखाई थी।
नटराजन ने अभी तक सनराइजर्स की ओर से आईपीएल में 49 विकेट झटके हैं। अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार तेज गेंदबाज एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 146 विकेट झटके हैं जबकि दूसरे स्थान पर राशिद खान है जिनके नाम 93 विकेट है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ कॉल है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 52 विकेट झटके हैं।