IPL 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का आमना-सामना हुआ। SRH ने हाई स्कोरिंग मैच में MI को 31 रन से मात दी। SRH ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 277/3 का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया। यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। SRH के लिए हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80), अभिषेक शर्मा (63), ट्रेविस हेड (62) और एडेन मार्करम (नाबाद 42) ने तूफानी बल्लेबाजी की।
SRH के विशाल स्कोर के जवाब में मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन जुटाए। MI की ओर से तिलक वर्मा (63), टिम डेविड (42) और ईशान किशन (34) ने तूफानी बल्लेबाजी की। हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में खिलाड़ियों के बल्ले से कुल 523 रन निकले। पहली बार आईपीएल के एक मैच में 500 से ज्यादा रन बने हैं। इसके साथ ही इस मैच में कुछ और भी रिकार्ड्स बने, वो रिकॉर्ड कौन से थे आइए जानते हैं।
5) IPL की एक पारी में पहले 10 ओवर में सर्वाधिक रन
Travis Head (Pic Source-X)
जिस तरह से इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शुरुआत की थी, उसको देखकर सभी को ये अंदाजा हो गया था कि MI के गेंदबाजों के लिए ये रात लंबी होनी वाली थी। ट्रैविस हेड की अगुवाई में एसआरएच ने पावरप्ले में 81 रन बनाए। उसके बाद अभिषेक शर्मा भी शानदार लय में दिखे और 10 ओवर पूरा होने के बाद SRH का स्कोर 148 हो गया।
यह किसी भी टीम द्वारा 10 ओवर के अंत में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (PBKS) के पास था, जिन्होंने IPL 2014 में SRH के खिलाफ अपनी पारी के पहले 10 ओवर में 131 रन बनाए थे।