इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 5 अप्रैल को खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी और 192 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम जरूर जीत दर्ज करना चाहेगी।
बता दें, CSK ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो टीम को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत मिली है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर जो चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें, शार्दुल ठाकुर ने अभी तक इस सीजन में CSK की ओर से एक भी मैच नहीं खेला है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर को शामिल करना बेहद जरूरी है।
1- शार्दुल ठाकुर मुस्तफिजुर रहमान की जगह ले सकते हैं
Shardul Thakur and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/IPL)
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि मुस्तफिजुर रहमान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के US वीजा के लिए वापस बांग्लादेश लौट चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
ऐसे में शार्दुल ठाकुर SRH के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान की जगह ले सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने अभी तक आईपीएल में 86 मैच खेले हैं। वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।