जाने क्या है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भारत में सबसे खास याद?
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं कमिंस
अद्यतन – अप्रैल 14, 2024 6:49 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप चैंपियन कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने क्रिकेट फैंस के साथ भारत में अपनी सबसे अनमोल याद को साझा किया है। गौरतलब है कि कमिंस अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बना चुके हैं।
तो वहीं हाल में ही वह इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक सवाल-जबाव सेशन करते हुए नजर आए थे। साथ ही इस सेशन में जब एक फैन ने उनसे भारत में सबसे खास याद के बारे में पूछा, तो 30 वर्षीय खिलाड़ी ने उस फोटो को अपनी सबसे खास याद बताया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 की जीत का जश्न मना रहे हैं।
साथ ही अपनी इस खास याद को लेकर पैट कमिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई। तो वहीं इस फोटो पर फैन काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें पैट कमिंस की ये वायरल फोटो
दूसरी ओर, आपको पैट कमिंस के बारे में जानकारी दें तो वह आईपीएल के जारी 17वें सीजन में एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं हैदराबाद टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उसने अभी तक टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैच में जीत मिली है, तो 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इस वक्त पांच मैचों बाद 6 अंक लिए पांचवें स्थान पर मौजूद है। तो वहीं अपने आगामी मैच में हैदराबाद का सामना पाॅइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर चल रही राॅयल चैलेंजर्स बैंगुलरू से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 अप्रैल, सोमवार को खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में SRH कैसा प्रदर्शन करने वाली है?