आईपीएल के इस सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है। लीग स्टेज राउंड के आखिरी 6 में से 6 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन फिर एलिमिनेटर में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई थी। राजस्थान ने एक ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। हार के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ा बयान दिया है।
मुझे लड़कों पर गर्व है- AB de Villiers
एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का कहना है कि टीम अगले सीजन जरूर वापसी करेगी, और ट्रॉफी जीतेगी। डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हारना हमेशा दुख देता है। लेकिन एक फैन के रूप में, हमें विश्वास दिलाने के लिए मुझे लड़कों पर गर्व है, तब भी जब मई की शुरुआत में सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। मुझे यकीन है RCB अगले साल मजबूत होकर वापसी करेगी और वह खिताब घर लाएगी।’
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) कल (22 मई) को जियोसिनेमा पर कमेंट्री कर रहे थे। रोवमेन पॉवेल ने विनिंग शॉट मारकर राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया तब एबी डिविलियर्स काफी ज्यादा निराश हो गए थे। जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
अहमदाबाद में RCB खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही कहा था कि यह उनका आखिरी सीजन है। एलिमिनेटर में हार के बाद कार्तिक ने अपने ग्लव्स उठाकर फैंस का शुक्रियादा किया, जिसके बाद आरसीबी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस दौरान दिनेश कार्तिक काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। कार्तिक अगले सीजन अब कमेंट्री पैनल से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं।