T20 World Cup 2024: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पाक टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी ठुकराई

मई 25, 2024

Spread the love

T20 World Cup 2024: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पाक टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी ठुकराई

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

Shaheen Shah Afridi (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की उपकप्तानी की मिली पेशकश को ठुकरा दिया है। तो वहीं अफरीदी द्वारा नेशनल टीम की कप्तानी ठुकराने के बाद, शाहीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच रिश्तों को लेकर आई खटास की खबरों ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।

तो वहीं इसको लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स की माने तो PCB आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन को बाबर आजम का सहायक बनाना चाहती थी, लेकिन अब 24 वर्षीय गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम में मिलने वाली इस भूमिका को लेने से सीधे तौर पर मना कर दिया है। गौरतलब है कि हाल में ही शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 की कप्तानी से हटाकर, बाजम आजम को तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी।

हालांकि, इस घटना के बाद एक बार फिर से PCB द्वारा शाहीन को टीम की लीडरशिप ग्रुप में लाने की कोशिश की गई, लेकिन अब क्रिकेटर ने इस भूमिका को लेने से मना कर दिया है। तो वहीं शाहीन द्वारा उपकप्तानी की पेशकश को ठुकराने के बाद पीसीबी शादाब खान या मोहम्मद रिजवान को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है।

दूसरी ओर, आपको आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें, तो इस बार ये मल्टीनेशल टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं पाकिस्तान अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच डलास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान क्रिकेट टीम:

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है