दोनों कप्तान Ipl 2024 फाइनल से पहले हुए ऑटो में सवार, कौन पड़ेगा किसपर भारी इस बार?

मई 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Image Credit- Instagram)

आज IPL 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा, जहां इस मैच में SRH टीम का सामना धाकड़ लय में चल रही KKR से होगा। वहीं इस खिताबी जंग से पहले दोनों कप्तानों का एक वीडियो आया है, जहां इस वीडियो में श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस एक मजेदार चीज कर रहे हैं और फैन्स को भी वो वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वैसे इस बार का फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जो शाम 7:30 से शुरू हो जाएगा।

दोनों टीमों के बीच IPL 2024 के फाइनल में होगी कड़ी टक्कर

जी हां, IPL 2024 में फैन्स को गजब की टक्कर देखने को मिलेगी, जिसका कारण है दोनों टीमों का अब तक रहा धाकड़ प्रदर्शन। एक तरफ SRH टीम के 3 बल्लेबाज सबसे प्रमुख रहने वाले हैं, जहां इस लिस्ट ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल है। तो KKR की तरफ से Sunil Narine बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वेंकटेश अय्यर बल्ला भी जमकर बोल रहा है। गेंदबाजी में इस टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा का खेल अभी तक दमदार रहा है।

IPL 2024 के फाइनल से पहले दोनों कप्तान निकल पड़े ऑटो में घूमने

*आज चेन्नई में SRH और KKR के बीच होगी IPL 2024 की खिताबी जंग।

*उससे पहले दोनों कप्तानों ने ऑटो की सवारी, साथ ही दोनों के बीच हुई मजेदार बातें।

*पैट कमिंस अपनी लंबाई के कारण मुश्किल से हुए ऑटो में फिट, अय्यर ने उड़ाया मजाक।

*जिसके बाद दोनों कप्तान का IPL ट्रॉफी के साथ समंदर किनारे हुआ फोटोशूट भी।

ये वीडियो आप लोगों को भी काफी पसंद आएगा

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

फाइनल से पहले हुआ दोनों कप्तानों का खास फोटोशूट

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

IPL 2024 के फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8