पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 6 जून को रात 9 बजे से डलास में USA के खिलाफ खेलने वाली है। पाकिस्तानी गेंदबाजी यूनिट शुरू से ही विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी रही है, लेकिन हाल में गेंदबाज खुद अपनी फिटनेस की चुनौतियों से लड़ रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ ने गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल उठाया है और टीम की काफी ज्यादा आलोचना भी की है।
राशिद लतीफ का कहना है कि गेंदबाज चोट से वापसी कर टूर्नामेंट भाग ले रहे हैं, जो बहुत बड़ी समस्या है। साथ ही उनका यह भी मानना है कि पूर्व दिग्गज गेंदबाजों की तुलना में आज के पाकिस्तानी गेंदबाजों की फिटनेस काफी ज्यादा खराब है।
छोटे फॉर्मेट में खेलने के बावजूद इनके पास फिटनेस नहीं है- राशिद लतीफ
पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह इंजरी के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए थे। वहीं हारिस रऊफ कंधे की चोट से रिकवरी करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाले हैं। और स्पिनर इमाद वसीम साइड स्ट्रेन के चलते यूएसए के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो चुके हैं।
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने PTI पर बात करते हुए कहा, ‘शाहीन, नसीम, रऊफ, शादाब जैसे कई गेंदबाजों ने चोट से वापसी की है और अब इमाद वसीम चोटिल हो गए हैं। सबसे बड़ा मुद्दा रहा है गेंदबाजों की फिटनेस। वसीम अकरम, वकार यूनिस, मोहम्मद आसिफ जैसे पूर्व महान खिलाड़ी उनसे कहीं अधिक फिट थे और कभी भी कोई टेस्ट या वनडे नहीं छोड़ते थे। लेकिन छोटे फॉर्मेट में खेलने के बावजूद इन लोगों के पास पर्याप्त फिटनेस नहीं है।’
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी राशिद लतीफ ने उठाए सवाल
राशिद लतीफ ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि शुरुआती ओवरों में बॉलिंग करने के लिए टीम के पास चार गेंदबाजों के विकल्प है। ऐसे में मिडिल ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा यह बड़ी समस्या है। राशिद लतीफ ने आगे कहा, ‘वे मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को टीम में वापस लेकर आए हैं। पहले जब ये दोनों गेंदबाज पाकिस्तान के लिए और PSL में खेलते थे तो शुरुआती ओवर 1-4 के बीच फेंकते थे। अब, रऊफ और शाहीन एक ही रोल निभाते हैं, यदि आपके पास एक ही रोल निभाने वाले चार गेंदबाज हैं, तो मिडिल ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा?’