न्यूयाॅर्क में फेमस शेफ विकास खन्ना के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे ऋषभ पंत, युवराज सिंह समेत ये भारतीय क्रिकेटर्स
जारी टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को पाकिस्तान टीम का सामना करने वाली है टीम इंडिया
अद्यतन – जून 7, 2024 3:32 अपराह्न
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और युवराज सिंह, फेमस भारतीय शेफ विकास खन्ना के न्यूयाॅर्क स्थित रेस्टोरेंट में नजर आए हैं। विकास के रेस्टोरेंट पंत और युवी के अलावा आवेश खान और मोहम्मद सिराज भी नजर आए हैं, जिसकी फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इस फोटो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम जारी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए न्यूयाॅर्क में मौजूद हैं। तो वहीं जारी टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी व सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह भी टीम के साथ नजर आए हैं, जिनकी मेजबानी विकास खन्ना ने अपने बंग्लो जैसे दिखने वाले रेस्टोरेंट में मेजबानी में की है। साथ ही इसको लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत के साथ एक फोटो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है।
देखें इंटरनेट पर वायरल ये फोटो
दूसरी ओर, आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो वह इस समय जारी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में जारी टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
भारतीय टीम का बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून को
दूसरी ओर, जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को 9 जून को बहुप्रतीक्षित मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क में हाल में ही बनकर तैयार हुए नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी इस मैच में रोहित की विराट सेना कैसा प्रदर्शन करने वाली है? हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम का हौसला 7वें आसमान पर होगा।