“मैं 19वें फ्लोर पर रहता था, वो रात कयामत की रात की तरह थी”- जब मोहम्मद शमी ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश, दोस्त ने किया खुलासा

जुलाई 24, 2024

Spread the love
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)

मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर में कई उतार चढाव देखे हैं। वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती और इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को उनकी घरेलू धरती पर बैकफुट पर धकेल दिया। वह वनडे वर्ल्ड कप के पिछले तीन संस्करणों में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, 100 एकदिवसीय विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज़ भारतीय बन गए।

इसी बीच मोहम्मद शमी के दोस्त उमेश कुमार ने एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। उमेश का कहना है कि शमी ने कुछ साल पहले आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। बता दें कि शमी की पर्सनल लाइफ तनावपूर्ण रही है, क्योंकि पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने शमी पर एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। हालांकि, शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया गया था।

मोहम्मद शमी को लेकर उनके दोस्त ने किया हैरान करने वाला खुलासा

तेज गेंदबाज शमी उस मुश्किल वक्त में उमेश के घर में रहते थे। पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोपों ने उन्हें अंदर से बुरी तरह तोड़ दिया था। उमेश ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, ”न्यूज में आया कि शमी आत्महत्या करना चाहते थे। आखिर क्या बात थी। शमी दुनिया छोड़ना चाहते थे। उस दिन सुबह 4 बजे का समय था। मैं, तब पानी पीने के लिए उठा। मेरी बोतल में पानी खत्म हो गया था तो मैं उठकर किचन की तरफ गया।

मैंने देखा कि शमी बालकनी में खड़ा है। मैं, 19वें फ्लोर पर रहता था। मैं, समझ गया कि क्या हो रहा और क्या चल रहा है। वो रात शमी के लिए कयामत की रात की तरह थी। उनपर दुखों का पहाड़ टूटा था। शमी ने उस रात एक बात बोली थी। शमी ने कहा कि मुझे आप मार लो, सजा दो या फांसी दे दो, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। लेकिन पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग का आरोप बर्दाश्त नहीं होगा।”

उमेश ने आगे कहा, ”शमी से मैंने बोला था कि जीवन में कोई भी चीज ठहरती नहीं है। जीवन चलता जाता है। एक दिन हम दोनों दोपहर में गप्पे मार रहे थे तो अचानक से मोबाइल पर मैसेज आया कि शमी को क्लीन चिट मिल गई है। मुझे लगता है कि वो दिन शमी के लिए बेहद खास था। वो शायद किसी वर्ल्ड कप को जीतने से ज्यादा खुशी का दिन था। शमी ने बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने गांव से निकलकर अपना नाम बनाया है। शमी आज दुनिया के चुनिंदा बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है।”

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है