Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ को ट्रॉफी दिलाने की उम्मीद से सौंपी गई टीम की कप्तानी

जुलाई 26, 2024

Spread the love
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Twitter)

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली थी। गायकवाड़ ने इस जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाया। ऋतुराज ने टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टी20 या वनडे टीम में नहीं चुना गया।

इससे उनके फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी खबर है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अब उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र टीम की जिम्मेदारी पहले केदार जाधव के कंधों पर थी जो अब ऋतुराज संभालेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ बतौर कप्तान 

आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व ऋतुराज ने किया था। उन्होंने आईपीएल मैचों में CSK के लिए यह भूमिका बखूबी निभाई, लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। इस टूर्नामेंट के दौरान ऋतुराज ने अच्छी बल्लेबाजी की और एक अच्छा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उन्होंने 14 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए थे। 

इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने एशियाई खेलों (Asian Games) में स्वर्ण पदक जीता था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें महाराष्ट्र टीम की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। 

रणजी ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र के कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़ 

पिछला रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट महाराष्ट्र के लिए अच्छा नहीं गया था। पिछले टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की टीम 2023-24 सीजन में 7 मैच खेलने के बाद 1 मैच जीतने में कामयाब रही थी। तीन मैचों में हार मिली तो तीन मैच रद्द कर दिए गए। इस तरह महाराष्ट्र की टीम एलीट ग्रुप में सातवें नंबर पर रही।

इस स्थिति को देखते हुए टीम को एक सफल कप्तान की जरूरत थी। अनुभवी कप्तान की तलाश ऋतुराज गायकवाड़ से पूरी हुई। टीम को उम्मीद है कि ऋतुराज इस साल महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी जीतेंगे। 

अब इस साल रणजी 2024-25 की प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से शुरू होगी। महाराष्ट्र का पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र टीम का चयन कर लिया गया है। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी के लिए 28 लोगों की टीम का चयन किया गया है और जल्द ही उनके नाम सामने लाए जाएंगे। 

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है