टीम इंडिया को अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। यह तीनों ही वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसको भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था। अब वनडे सीरीज को भी भारतीय टीम जरूर जीतना चाहेगी।
इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है जिन्होंने हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यही नहीं भारतीय वनडे टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी वापसी हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर्षित राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है।
आज हम बताते हैं कि भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले मैच में कैसा प्रदर्शन किया था?
भारत ने अपने पिछले वनडे मैच में कोलंबो में 2023 एशिया कप को जीता था
बता दें, भारत ने 2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपना अंतिम वनडे मैच खेला था। ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई करने के बाद भारत ने सुपर 4 स्टेज में पहले स्थान में फिनिश किया था जबकि श्रीलंका अंक तालिका में दूसरे पायदान पर थी। इस मुकाबले में श्रीलंका ने काफी खराब प्रदर्शन किया और टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों की एक ना चली। जवाब में भारत ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया।
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 27* रनों की पारी खेली जबकि ईशान किशन ने 23* रनों का योगदान दिया। भारत ने आठवीं बार एशिया कप के टाइटल को अपने नाम किया। तमाम लोगों ने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी।









