Duleep Trophy 2024: आकाशदीप ने बेहतरीन गेंद पर दिखाया नीतीश रेड्डी को पवेलियन का रास्ता, देखें वीडियो 

सितम्बर 5, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Duleep Trophy 2024: आकाशदीप ने बेहतरीन गेंद पर दिखाया नीतीश रेड्डी को पवेलियन का रास्ता, देखें वीडियो 

जारी टूर्नामेंट में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

India A vs India B (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी का जारी दिलीप ट्राॅफी 2024 में डेब्यू कुछ खास नहीं रहा है। बता दें कि इस समय टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगुलरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंडिया बी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने इंडिया ए के गेंदबाजों के खिलाफ नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा है। तो वहीं चौथा विकेट गिरने के बाद नीतीश बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं, और उन्हें एक बेहतरीन गेंद पर आकाशदीप क्लीन बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।

बता दें कि यह नीतीश के क्रीज पर पहली ही गेंद थी, जिसे वे डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन आकाशदीप की इस बेहतरीन गेंद को वह समझ नहीं पाए और गेंद पलक झपकते हुए विकेटों में जा लगी।

देखें किस तरह आकाशदीप ने नीतीश रेड्डी को किया आउट

What a Catch! & What a Ball! 🔥

✌️ moments of brilliance in ✌️ balls 👌👌

Shubman Gill pulls off a stunning catch to dismiss Rishabh Pant & then Akash Deep bowls a beauty to dismiss Nithish Kumar Reddy#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank

Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/80Cpgat3nF

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मुकाबले में इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जो उनके गेंदबाजों ने एकदम सही साबित कर दिखाया है। खबर लिखे जाने तक इंडिया बी ने पहली पारी में 48 ओवर बाद, 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मुशीर खान 32* और नवदीप सैनी 1* रन बनाकर मौजूद हैं।

साथ ही इंडिया बी के लिए इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (30) और अभिमन्यु ईश्वरन (13) ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा सरफराज खान (9), ऋषभ पंत (7), वाॅशिगंटन सुदंर (0) और आर साई किशोर (1) जैसे बड़े नाम टीम के लिए रन बनाने में असफल साबित हुए हैं।

तो वहीं मुकाबले में इंडिया ए के गेंदबाजों से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। अभी तक टीम के लिए खलील अहमद, आकाशदीप और आवेश खान 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8