Rcb टीम के फैन्स क्या-क्या नहीं करते, ये वाला वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

सितम्बर 17, 2024

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

RCB के फैन्स को सबसे ज्यादा लॉयल माना जाता है, जीत हो या हार ये फैन्स इस टीम के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। इसी कड़ी में एक फैन ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। वहीं इस फैन ने जो किया है, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ लोगों ने इस फैन को Troll भी किया है।

आज तक खिताब नहीं जीत पाई है RCB टीम

IPL की कई टीमें ऐसी भी हैं, जो आज तक इस लीग की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। जिसमें से एक नाम RCB टीम का भी है, टीम ने प्लेऑफ से लेकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। लेकिन ये टीम खिताब जीतने में हमेशा असफल रही है, ऐसे में इस टीम को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll भी किया जाता है। उसके बाद भी फैन्स इस टीम का साथ नहीं छोड़ते और उनको टीम के ट्रॉफी जीतने की पूरी उम्मीद है।

RCB टीम के लिए फैन्स क्या-क्या नहीं करते

*RCB टीम की फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की एक रील वीडियो।

*ये फैन कागज पर Ee Sala Cup Namde लिखकर पहुंची थी खास जगह।

*वीडियो में फैन ने उस कागज को रखा Ganpati Bappa के चरणों में।

*कैप्शन में लिखा- I hope next year, लेकिन लोगों ने कर दिया Troll।

RCB टीम की फैन का ये वीडियो हो रहा है बहुत वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Shreya🍀 (@shreyadhallu4)

इस साल कुछ इस प्रकार थी ये पूरी टीम

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

विराट ने नहीं छोड़ा इस टीम का साथ

जी हां, विराट कोहली के IPL करियर का आगाज RCB टीम से हुआ था, उसके बाद ये बल्लेबाज इस टीम के लिए काफी सालों तक बतौर खिलाड़ी खेला। फिर विराट ने टीम की कप्तानी की, कुछ ही साल पहले कप्तानी छोड़कर कर फिर से विराट ने बतौर खिलाड़ी खेलना शुरू किया। भले ही टीम खिताब नहीं जीत पाई है आज तक, लेकिन कोहली ने इस टीम का साथ नहीं छोड़ा और वो बोल चुके हैं कि वो अपनी IPL टीम नहीं बदलने वाले हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है