आम लोगों के अलावा साथी खिलाड़ी भी Virat Kohli के फैन हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेल रहे युवा खिलाड़ी भी विराट के साथ समय बिताने की इच्छा रखते हैं और उनसे टिप्स लेने का सपना देखते हैं। इन दिनों ये सपना कुछ नेट गेंदबाजों को पूरा हो रहा है, जो चेपॉक में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अभ्यास करवा रहे हैं। इसी कड़ी में एक नेट गेंदबाज का पोस्ट इस समय काफी वायरल हो रहा है, जो विराट से जुड़ा हुआ है।
Virat Kohli और कोच गंभीर का वीडियो हुआ सुपर वायरल
दूसरी ओर टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर Virat Kohli और कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ये दोनो दिग्गज कई चीजों को लेकर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान गंभीर ने विराट की कप्तानी की जमकर तारीफ की और कहा की कोहली एक सफल टेस्ट कप्तान थे। साथ ही कोच साहब ने कहा कि- विराट ने एक शानदार गेंदबाजी यूनिट को तैयार किया था अपनी कप्तानी के दौरान।
नेट गेंदबाज हुआ Virat Kohli का सुपर फैन
*टीम इंडिया के साथ मौजूद नेट बॉलर Gurjapneet Singh ने 2 तस्वीरें शेयर की।
*तस्वीरों में Gurjapneet नजर आ रहे हैं नेट्स में विराट कोहली से बात करते हुए।
*गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा- किंग कोहली के साथ खेलने का अनुभव अविश्वसनीय रहा।
*आगे कैप्शन में Gurjapneet ने लिखा-उनकी Sportsmanship सचमुच प्रेरणादायक है ।
Virat Kohli को लेकर नेट बॉलर का इंस्टा पोस्ट
A post shared by Gurjapneet Singh (@gurjapneet)
कोच गंभीर को विराट की कौनसी पारी बेस्ट लगती है?
वहीं BCCI के इस वायरल इंटरव्यू में कोच गंभीर ने विराट कोहली को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है, जो उनकी एक शानदार पारी से जुड़ा है। इस दौरान गंभीर ने कहा कि- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रन की पारी, मुझे विराट के करियर की बेस्ट पारी लगी है अभी तक की। आपको बता दें कि ये इंटरव्यू दोनों के फैन्स को पसंद आ रहा है, साथ ही इस इंटरव्यू को कुछ देर में लाखों लोग देख चुके थे और साथ ही अभी तक इस वीडियो पर हजारों की संख्या में लोग कमेंट कर चुके हैं।