मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को बाॅडी लैंग्वेज के कारण थोड़ा गलत समझा गया है: हर्षा भोगले
आइए जानते हैं भोगले ने गंभीर को लेकर और क्या कहा
अद्यतन – सितम्बर 18, 2024 4:14 अपराह्न
जुलाई महीने के 9 तारीख को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप 2007 व क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया। गंभीर ने टीम इंडिया में पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया।
भारतीय टीम की कमान संभालने से पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेंटरशिप की, जहां टीम ने कुल तीसरी बार खिताब जीता। इससे पहले गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 और 2014 में खिताब जीता था।
हालांकि, ना सिर्फ आईपीएल बल्कि अपने खेल के दिनों में भी गंभीर को एक बड़ा ही आक्रामक रवैये वाले क्रिकेट समझा जाता था। कोहली के साथ आईपीएल विवाद को कौन ही भूल सकता है। लेकिन अब गंभीर को लेकर भारत के जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर व पत्रकार हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का बड़ा बयान सामने आया है। भोगले का कहना है कि गंभीर को गलत समझा गया है।
हर्षा भोगले ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही गौतम गंभीर को लेकर हर्षा भोगले ने Talk Sport के साथ एक चर्चा करते हुए कहा- मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को उनकी बाॅडी लैंग्वेज के कारण थोड़ा गलत समझा गया है, क्योंकि वह देखने में बहुत आक्रामक मालूम पड़ते हैं।
ऐसा लगता है कि वह हर समय झगड़े में पड़ना चाहते हैं। लेकिन एक लीडर के रूप में भारत में उनका रिकॉर्ड वास्तव में बहुत अच्छा है और गौतम गंभीर की लीडरशिप में खेलने वाले लोग वास्तव में उनका आदर करते हैं।
भोगले ने आगे कहा- गंभीर के पीछे लोगों का व्यक्ति है। यह एक ऐसी चीज है, जिसका परीक्षण ना सिर्फ यहां हुआ है, बल्कि भारत में भी। मुझे लगता है कि जब भारत ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाएगी, तो उनकी असल परीक्षा होगी।