Cricket Highlights of 18 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

सितम्बर 18, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Cricket Highlights of 18 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

क्रिकेट न्यूज: जानें आज के मैच के प्रमुख स्टैट्स, सोशल ट्रेंड्स और ताजा खबरें। इस दिन की ऐतिहासिक घटनाएं और आज किस क्रिकेटर का जन्मदिन है।

Cricket News Today (Photo Source: X/Twitter)

18 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:

Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज

‘उनका टीम में होना वाकई सम्मान की बात है’ जसप्रीत बुमराह को लेकर गौतम गंभीर
‘आज के समय में रिटायरमेंट सिर्फ मजाक है’ रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों द्वारा फैसला पलटने पर किया तीखा वार
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम हैम्पशायर के साथ 1200 करोड़ की एक शानदार डील साइन की है और 49% हिस्सा हासिल किया है
मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को बाॅडी लैंग्वेज के कारण थोड़ा गलत समझा गया है: हर्षा भोगले
रेड-बॉल से जमकर अभ्यास कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया
“भारतीय द्वारा सबसे बेस्ट ODI पारी…”, पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में विराट कोहली की 183 रन की पारी को लेकर बोले गौतम गंभीर
मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को बाॅडी लैंग्वेज के कारण थोड़ा गलत समझा गया है: हर्षा भोगले
 भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कार्यकाल के दौरान एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप तैयार करने के लिए विराट कोहली की जमकर तारीफ की

Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?

#SLvsNZ #KaminduMendis

श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिंडू मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 117 रन की पारी खेली। बता दें, कमिंडू ने अपने करियर के सातवें टेस्ट में चौथा टेस्ट शतक जड़ा है, जिसके चलते वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।

#IPL2025 #RickyPonting

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त कर दिया है।

#ViratKohli #GautamGambhir

बीसीसीआई ने विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के इंटरव्यू रिलीज किया है, जिसके चलते दोनों दिग्गज सुर्खियां बटोर रहे हैं।

#INDvBAN #Jadeja #RohitSharma #WTC25 #TestCricket #Axar

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कल 19 सितंबर से खेला जाएगा, जिसके चलते रोहित-जडेजा ट्रेंड हो रहे हैं।

#SLvsAFG #Afghanistan #Sharjah

अफगानिस्तान की टीम ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 33.3 ओवरों में 106 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिसके चलते टीम सुर्खियां बटोर रही है।

Cricket Records, on This Day: आज 18 सितंबर 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड और आंकड़े

1. वनडे में एक पारी के पहले 10 ओवरों में टीमों द्वारा गंवाए गए सबसे ज्यादा विकेट

7 – अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 2016 (पावरप्ले स्कोर: 48/7)

7 – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, शारजाह, 2024 (पावरप्ले स्कोर: 36/7)

2. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत (न्यूनतम 500 रन बनाए) (एक्टिव प्लेयर्स)

80.90 – कमिंडू मेंडिस (809 रन)

68.53 – यशस्वी जायसवाल (1028 रन)

56.97 – स्टीवन स्मिथ (9685 रन)

56.30 – सऊद शकील (1126 रन)

54.98 – केन विलियमसन (8743 रन)

53.72 – हैरी ब्रूक (1558 रन)

3. टेस्ट मैचों में पहली 11 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन

968 – एवर्टन वीक्स

937 – विनोद कांबली

888 – सुनील गावस्कर

872 – हर्बर्ट सटक्लिफ

861 – डॉन ब्रैडमैन

818 – हैरी ब्रूक

809 – कमिंडू मेंडिस

4. वर्तमान में 26 वर्ष या उससे कम आयु के खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट शतक

7 – ओली पोप

5 – हैरी ब्रूक

5 – नजमुल हुसैन शांतो

5 – ऋषभ पंत

4 – अब्दुल्ला शफीक

4 – कमिंडू मेंडिस

4 – जैक क्रॉली

4 – शुभमन गिल

5. पहली 10 पारियों के बाद टेस्ट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन

695 – कामिंदु मेंडिस

640 – महेला जयवर्धने

581 – थिलन समरवीरा

550 – धनंजय डी सिल्वा

529 – रॉय डायस

Cricket Highlights, On This Day: 18 सितंबर को क्रिकेट के इतिहास में क्या हुआ था?

मोहित शर्मा का जन्म हुआ था

टीम इंडिया व गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मोहित शर्मा का जन्म 18 सितंबर, 1988 को हुआ था।

सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में गेंद से किया था शानदार प्रदर्शन

भारत बनाम पाकिस्तान सहारा कप वनडे सीरीज का तीसरा मैच 18 सितंबर, 1997 को कनाडा के टोरंटो में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और पूरी टीम सिर्फ 182 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में गांगुली की गेंदबाजी की बदौलत भारत मैच जीतने में सफल रहा था। उन्होंने स्पैल में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। गांगुली ने मुकाबले में इजाज अहमद, सलीम मलिक, हसन रजा, मोईन खान और आकिब जावेद के विकेट हासिल किए थे। गांगुली को मैच में इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवाॅर्ड से नवाजा गया था। पाकिस्तान की टीम 148 पर सिमट गई थी और भारत ने 34 रनों से मैच को अपने नाम किया था।

250 वनडे मैचों की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला स्टेडियम बना शारजाह

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर, 2024 को शारजाह में खेला जा रहा है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम 250 वनडे मैचों की मेजबानी करने वाला पहला स्टेडियम बन चुका है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8