भले ही Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी वो इस खेल से दूर नहीं हुए हैं। जहां जल्द ही गब्बर 22 गज पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे, साथ ही ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा है और उसी से जुड़ा एक खास पोस्ट उन्होंने शेयर किया है।
Shikhar Dhawan की टीम को मिला नया कोच
दूसरी ओर अभी तक IPL में Shikhar Dhawan पंजाब टीम का हिस्सा हैं, जहां इस टीम ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, IPL 2025 को लेकर पंजाब टीम में नए कोच की एंट्री हो गई है, जिसके तहत अब Ricky Ponting इस टीम के हेड कोच होंगे। इससे पहले Ricky Ponting काफी समय तक IPL में दिल्ली टीम के कोच थे, अब देखना होगा की इनकी कोचिंग में क्या पंजाब टीम सालों से चला आ रहा IPL खिताब जीतने का सूखा खत्म कर पाती है या नहीं।
सुपर फिट Shikhar Dhawan तैयार हैं नई चुनौती के लिए
*Shikhar Dhawan ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन तस्वीरों में गब्बर GYM में कड़ा वर्क आउट करते दिखे, लग रहे हैं सुपर फिट।
*साथ ही इन तीन तस्वीरों के साथ शिखर ने कैप्शन में लिखा है- आ जाओ मैदान में।
*अब ये खिलाड़ी पहली बार LLC में खेलते हुए नजर आएगा पुराने साथियों के संग।
Shikhar Dhawan की फिटनेस आज भी कमाल की है
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
रील्स बनाने के मामले में काफी आगे रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
LLC में किस टीम का हिस्सा हैं धवन?
वहीं शिखर धवन इस बार पहली बार Legends League Cricket में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां ये खिलाड़ी गुजरात टीम का हिस्सा हैं। वहीं धवन के साथ इस टीम में क्रिस गेल भी हैं, ऐसे में फैन्स को धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। साथ ही पहली बार इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए नजर आएंगे, उन्होंने IPL 2024 के बाद अपने संन्यास का ऐलान किया था।