अब बल्लेबाजी स्किल को निखारने में लगे हैं मथीशा पथिराना, नेट्स में जमकर बहा रहे पसीना, आप भी देखें वीडियो

सितम्बर 21, 2024

Spread the love
Matheesha Pathirana (Pic Source-X)

श्रीलंका के बेहतरीन तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को नेट्स में बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने आप को ऑलराउंडर के रूप में पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं।

बता दें कि मथीशा पथिराना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक अपनी गेंदबाजी से तमाम फैंस का दिल जीता है। उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही है। पथिराना ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। 2022 में उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था और तब से अभी तक मथीशा पथिराना ने सिर्फ 20 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 34 विकेट झटके हैं।

पथिराना ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा खिलाड़ी ने अभ्यास के दौरान कई शानदार शॉट्स खेले।

ये रहा वीडियो:

कंधे की चोट से उबर रहे हैं मथीशा पथिराना

बता दें कि मथीशा पथिराना का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने श्रीलंका की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह इस समय अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं। भारत के खिलाफ अगस्त में खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने दो मैच में 5 विकेट झटके थे। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इंडिया के खिलाफ तीसरे टी20 में मथीशा पथिराना ने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की थी।

यही नहीं कंधे में लगी चोट की वजह से यह युवा खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत बहुत ही जल्द होने वाली है और मथीशा पथिराना आगामी टूर्नामेंट में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहेंगे।

इन टीमों को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली है हार

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अमीरी में रोहित से आगे हैं शाकिब अल हसन, नेटवर्थ 600 करोड़ पार…

हार्दिक पांड्या इन 8 महंगी गाड़ियों के हैं मालिक

ये 7 दिग्गज बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

विराट कोहली की दरियादिली, इस युवा को गिफ्ट में दिया अपना बैट

लग्जरी कार, आलीशान घर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

इन 7 टीमों ने अब तक एक भी बार नहीं खेली है चैंपियंस ट्रॉफी
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है