भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की। चेन्नई में खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी में राहुल ने 19 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 52 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली थी।
पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने 50 टेस्ट मैच और 86 पारियां खेलकर 2885 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 77 मैचों की 72 पारियों में 87.56 की स्ट्राइक रेट से 2851 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 72 मैचों में 2265 रन बनाए। राहुल ने सुरेश रैना को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा। रैना ने 322 मैचों में 7988 रन बनाए हैं।
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी। इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। हालांकि बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य से 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिये अब छह विकेट की दरकार है।
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रनों की बढ़त हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया।