पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने दिया बड़ा बयान कहा- ‘पाकिस्तान में पिच की कोई वैल्यू नहीं है’
पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराने वाली बांग्लादेश को भारत ने पहले टेस्ट में 280 रनों से हराया है।
अद्यतन – सितम्बर 23, 2024 5:41 अपराह्न
भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों के बड़े अंतर से हराया है। हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया था।
बांग्लादेश के इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि वह भारत को भारत में कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने बांग्लादेश को तीनों विभागों में हराते हुए, जीत हासिल की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। गेंदबाजी में भारत की ओर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बुमराह की पेस और अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 20 विकेट झटकने में देर नहीं लगाई।
बुमराह ने बांग्लादेश की पहली पारी में चार विकेट निकाले, जिसकी वजह से बांग्लादेश सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। तो वहीं भारतीय पिचों से प्रभावित होकर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली (Basit Ali) का बड़ा बयान सामने आया है। बासित का कहना है कि पाकिस्तान में पिचों की कोई वेल्यू नहीं है।
Basit Ali ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- मैच में बुमराह ने 5, अश्विन ने 6, जडेजा ने 5, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने 2 विकेट लिए।
ये है 20 विकेट का हिसाब, गेंदबाजों ने सभी बाॅक्स टिक किए। गेंद स्पिन करेगी, इसे ध्यान में रखते हुए भारत ने दो स्पिनरों को खिलाया और ऐसा ही हुआ, तो इसका क्रेडिट पिच क्यूरेटर को जाता है, जो जानते हैं कि टेस्ट मैच की पिच कैसे बनाई जाती है। हमारी तरह नहीं, मैं उस तरफ नहीं जा रहा हूं, लेकिन मैं गुस्से से भरा हूं।
बासित ने आगे कहा- हमारे देश में पिच की कोई वैल्यू नहीं है। वे अनपढ़ लोग हैं, जिन लोगों ने गर्व के साथ क्रिकेट खेला है और ये लोग पीसीबी में हैं। इसी कारण मुझे गुस्सा आता है, आप अपने खिलाड़ियों को क्या सिखा रहे हैं?