इस समय टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बांग्लादेश के प्रसिद्ध क्रिकेट फैन ‘Tiger Robi’ की लोकल लोगों से किसी चीज को लेकर जबरदस्त झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान ‘Tiger Robi’ को काफी चोट भी आई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
‘Tiger Robi’ को आसानी से पहचाना जा सकता है क्योंकि उन्हें हमेशा ही तेंदुए के प्रिंट के कपड़ों के साथ देखा जाता है और उनके Chest में बांग्लादेश का झंडा बना हुआ है। कानपुर के ग्रीन पार्क के बाहर भारतीय फैंस ने उनके साथ बदतमीजी की। ‘Tiger Robi’ ने खुद इस बात का खुलासा किया कि दर्शकों ने उन्हें धक्का दिया और साथ ही उनके देश के झंडे को भी उनके हाथ से खींच लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि ‘Tiger Robi’ काफी खराब स्थिति में है और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें घेरा हुआ है। इसके अलावा वहां कुछ भारतीय प्रशंसक भी हैं। अधिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द पास के अस्पताल में भर्ती कराया ताकि उन्हें जितनी भी चोट आई उससे वो ठीक हो जाए। रिपोर्ट के मुताबिक ‘Tiger Robi’ बाउंड्री लाइन के पास टीम इंडिया के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गालियां दे रहे थे।
यह रही वीडियो:
‘Tiger Robi’ जिनका असली नाम शोएब है उन्होंने पहले भी इस बात को लेकर कहा था कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान भी उन्हें कई लोगों ने गाली दी थी। साथ ही शोएब ने यह भी कहा था कि लोकल फैंस ने उन्हें ‘मौका-मौका’ के नाम से चिढ़ा रहे थे। ‘Tiger Robi’ को यह बात काफी बुरी लगी की तमाम लोग उनसे बदतमीजी कर रहे हैं और उन्हें भी सम्मान देना चाहिए।
फिलहाल टीम इंडिया इस दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता था। अब इस दूसरे टेस्ट को भी टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी। पहले दिन का खेल शुरू हो चुका है और मेजबान ने बांग्लादेश के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। अब देखना यह है कि बांग्लादेश टीम इस दूसरे टेस्ट में कैसे वापसी करती है?